
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत में शुक्रवार को वन अधिकार समिति (वन पट्टा) को लेकर मुखिया सुमीरा कुमारी की अध्यक्षता में वन अधिकार समिति का गठन किया गया। इस दौरान 17 सदस्य का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष धनेश्वर भुइयां व सचिव तोखलाल साहू को सर्वसमति से चुना गया। बताया गया कि 1970 से पहले जो भी जमीन जोत कोड कर रहे हैं। उन्हें वन पट्टा का अधिकार दिया जाएगा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी, उप मुखिया, दिनेश भारती, प्रसादी पासवान, परमेश्वर रविदास, सदस्य रामशीष यादव, मुकेश कुमार दांगी, विनोद पासवान, कर्मधारी रजक, रंजीत यादव, मनोज साहू, ममता देवी, तारा देवी आदि उपस्थित थे।