
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 26वें अंचलाधिकारी के रूप में उदल राम ने योगदान दिया। श्री राम प्रभार सीओ राहुल देव से पदभार लिया। इस दौरान प्रभार सीओ ने बुके देकर नए सीओ का स्वागत किया। साथ ही इस मौके प्रेस क्लब चतरा के कार्यकारिणी सदस्य सह जेजेए के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राणा, पत्रकार संघ पत्थलगड़ा के अध्यक्ष पत्रकार मृत्युंजय कुमार, कैलाश दांगी, संजय राणा, कर्मचारी दिनेश्वर दास ने गुलदस्ता देकर नए सीओ का अभिवादन किया। प्रभार लेने के उपरांत श्री राम ने कहा कि अंचल से ंसबंधित कार्यों में आम लोगों को परेशानी नहीं हो व सरकार द्वारा संचालीत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।