उपायुक्त के निर्देश पर अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा

0
415

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रमेश घोलप के निर्देशा पर पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी पंचायत भवन में अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया राधिका देवी व संचालन पंचायत सचिव राकेश प्रसाद व श्वेता कुमारी ने संयुक्त रुप से किया। ग्राम सभा में अबुआ आवास को लेकर ग्रामीणों को पंचायत सचिव ने बताया कि अबुआ आवास वैसे लाभुकों को दिया जाएगा, जिसका कच्चा मकान है। पक्का मकान एवं फोर व्हीलर वाहन वाले लाभूकों को नहीं दिया जाएगा। अगर जांच के क्रम में गलत पाए जाते हं, तो वैसे लाभुकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएग। साथ ही अबुआ आवास का कोटिवार लिस्ट जारी भी किया गया, जिसमें एसी, एसटी के लिए 55, ओबीसी 76, जेनरल 2, अलपसंख्यक 1, इस प्रकार सिंघानी पंचायत में कुल 134 को आवाज का लाभ दिया जाएगा। मौके पर उप मुखिया पूनम देवी, बीटीएम राजीव रमन, वार्ड सदस्य रूबी कुमारी, मीना देवी, राजेश कुमार, इसराइल अंसारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।