
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमा गांव की कोशिला हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उदभेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोइंदी गांव निवाशी धनन्जय यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। मृतक कोशिला के पिता मोहन भारती के बयान पर कुंदा थाना में कांड संख्या 37/24 में धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया था। ज्ञात हो कि संदेहास्पद स्थिति में अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वही एक अन्य कांड संख्या 31/24 के अभियुक्त विनोद सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।