न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी गांव में अच्छी बारिश होने को लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से इंद्रदेव की पूजा-अर्चना की। पूजा की शुरुआत गांव का भ्रमण करते हुए नदी घाट पहुंच भव्य तरीके से पूजा-अर्चना किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि इस पूजा से इंद्रदेवता प्रसन्न होंगे और अच्छी बारिश होगी। हिंदू धर्म में इंद्रदेव को बारिश और तूफान के देवता माने जाते हैं। प्राचीन काल में इंद्र भगवान को देवताओं का राजा भी शास्त्रों के मुताबिक कहे गए हैं। मान्यता है कि जब भी बारिश के मौसम में इंद्र देवता रूठ जाते हैं और बारिश नहीं होती तब ग्रामीणों की आस्था है की पूजा के बाद एक-दो दिनों में जरूर बारिश हो जाती है। इंद्र देव की पूजा में सफेद कपड़ों की डोली बनाई जाती है और उसे उच्च खुटे पर बांधा जाता है। फिर पत्थर के चार खंभों के बीच इंद्र खुटे को खड़ा कर रस्सी में बांधा जाता है। इसके बाद पारंपरिक तरीके से पूजा कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की जाती है। मौके पर पुजारी लिलो यादव, रघु दांगी, कृष्णा साहू, गोवर्धन यादव, समाजसेवी राजकुमार दांगी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अच्छी बारिश को लेकर ग्रामीणों ने की इंद्रदेव की पूजा
For You