तीन माह में 26 वाहन पर एफआईआर, 112 वाहन जब्त, 24.59 लाख रुपये की वसूली

0
197

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त को जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध अप्रैल माह से जून माह तक 26 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही 112 वाहन को जब्त किया गया है। इसके अलावे 24.59 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने कई अवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।