न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मेगा प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। जिसमें म्यूटेशन, सक्सेसन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पाेट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, वाद, कर-संग्रहण, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख के सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अभियान मोड में लंबित वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले एनओसी, एफआरए, जीएम लैंड व एलपीसी समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। जिससे रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या न हो। वहीं सभी निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया, ताकी कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।