केंद्र व राज्य सरकार ननबैंकिंग में जमा खून पसीने का पैसा दिलाने में विफल साबित हुई है: विजय सिंह ।

0
89

झारखण्ड/गुमला -झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच गुमला के तत्वाधान में मंच के जिला कोऑर्डिनेटर सुखदेव कुमार की अध्यक्षता में गुमला कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के पास विशाल धरना कार्यक्रम आयोजित की गई। धरना कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा ननबैंकिंग कंपनी में जमाकर्ताओं का एक ही पुकार जमा पैसे जल्द भुगतान कराये सरकार ,सहारा इंडिया बेडो बैंक साईं प्रकाश एपीलाइन पल्स बेसिल सहित विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की भुगतान करो, कोई सरकार से हमारी बैर नहीं लेकिन खून पसीने का जमा पैसा भुगतान नहीं कराने वाली सरकार की खैर नहीं, केंद्र व राज्य सरकार होश में आओ जैसे जोशपूर्ण नारे के साथ धरना कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में जमा खून पसीने का पैसा भुगतान कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है, यही कारण है कि गाढ़ी कमाई को जमा करने वाले हजारों लोग पैसे भुगतान के लिए दरबदर की ठोकर खा रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भुगतान नहीं होने की स्थिति में सरकार की तख्त भी हिला देने जैसी आंदोलन की जाएगी। श्री सिंह ने डूबा हुआ पैसा निकालने के लिए हो रही बड़ी कोशिश में हिस्सा लेने और 26 जुलाई 2024 को झारखंड सरकार की मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार को दी जाने वाली मांग-पत्र में सहारा इंडिया सहित लोगों के अरबो रुपए जमा पैसे की भुगतान की मांग को भी प्रमुखता से शामिल करने कही है। वहीं 11 सितंबर 2024 को भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष जन प्रदर्शन मे हजारों की संख्या में गुमला जिला से भाग लेने की अपील की है । कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त गुमला के माध्यम से प्रधानमंत्री व गृह मंत्री भारत सरकार को विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की जल्द भुगतान के लिए एक सूत्रीय मांग-पत्र भेजी गई ।
कार्यक्रम में प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, ब्रजकिशोर उरांव, शंकर उरांव, बालेश्वर उरांव, बसंत बडाईक, सुरेश उरांव, अजय तिग्गा , रामचंद्र प्रजापति, अवधेश महली, बालकराम उरांव, रजनी माधुरी मिंज, एलेक्सिया लकड़ा, मंजू देवी, सबीना खातून, पुष्पा कुजूर, अल्मा बेला, जॉर्जीना डुंगडुंग के अलावे भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।