बाइक-स्कूटी के सीधी टक्कर में चार गंभीर…

0
257

झारखण्ड/गुमला: घाघरा ब्लॉक चौक बड़ा ट्रांसफार्मर के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए।घायलों में हहरि ग्राम निवासी बुद्धमन उरांव, पत्नी बैसाखी उरांव गम्हरिया ग्राम निवासी मुकेश उरांव, बलातु निवासी विदेश उरांव के नाम शामिल है।घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया ।जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। घटना का बाबत मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत होकर मुकेश और विदेश उरांव स्कूटी पर गम्हरिया की ओर से घाघरा की ओर आ रहे थे। वही बुद्धमन अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर साप्ताहिक हार्ट से सब्जी खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच बड़ा ट्रांसफार्मर के समीप सीधी भिड़ंत हो गई।जिससे घटना घटी।