न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंदूवारी गुरु मठ में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही गुरु मठ में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के साथ दिन भर हरि कीर्तन करते रहे। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा भंडारे के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि सिंदूरी गुरु मठ में लगभग एक दर्जन गुरुओं के समाधि स्थल हैं। इस गुरु मठ में चय व चम्पा परगना के हजारों की संख्या में शिष्य है। जो प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित होकर अपने गुरुओ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
गुरु पूर्णिमा पर सिंदूवारी गुरु मठ में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
For You