
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत बरवाडीह निवासी शिक्षक तारकेश्वर दांगी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्म दिवस अवसर पर निःशुल्क 600 पौधों का वितरण किया। श्री दांगी ने बताया कि 2009 से अपने निजी खर्चे से मां पेमनी नर्सरी का संचालन करते हुए, पौधा तैयार करके प्रत्येक वर्ष निःशुल्क वितरण करते हैं। शनिवार को मेरा 56 वां जन्म दिवस है और इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु निःशुल्क 600 पौधे का वितरण किया है। वहीं अब तक हमारे द्वारा 10,000 पौधे का वितरण किया जा चुका है। साथ ही शिक्षक श्री दांगी ने कहा की उजड़ गई जंगल, उजड़ गई जिंदगी, एक-एक पौधे लगा ले बंदे, संभल जाएगी जिंदगी।