न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमा गांव निवासी मोहन भारती की 20 वर्षीय पुत्री कोशिला कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। जबकी परिजनों ने प्रेमी द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का अरोप है कि कोशिला अपने प्रेमी से मिलने गई थी, इसी दौरान हत्या करने के बाद शव को खपिया गांव के पास फेक दिया गया। वही थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। युवती की कैसे हत्या की गई या आत्महत्या है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक युवती की छोटी बहन ने बताया की मेरी बहन कोशिला शनिवार को करीब दो बजे बताई की पलामू के गोइंदी गांव के धनन्जय यादव नामक युवक से मिलने गई थी। उसे चालीस हजार रुपए गाड़ी लेने के लिए पैसे दी थी, पैसा वापस मांग रही थी। आगे बताया की शादी का प्रलोभन देकर कोशिला से घर पर कई बार मिलने भी आया था। कोशिला बैंगलोर शहर के गोकुल दास सिलाई फैक्ट्री में काम करती थी, वहां से जबरन मेरी बहन को बुला लिया, जब कोशिला गांव आई तो पता चला कि धनन्जय का तीन माह पूर्व शादी हो गया। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा चलने लगा ,मेरी बहन लगातार पैसे मांगने के लिए लड़के के मोबाइल पर फोन करती थी। लड़के की पत्नी से भी पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हुई थी।