50 हजार का इनामी बना चतरा का उत्तम, अब बिहार में हुआ उत्पात चालु…

0
1064

2017 से चतरा सदर थाना में लिखा गया था उत्तम यादव का चर्चित इतिहास, फिलहाल नेपाल में रह कर चला रहा है अपना गैंगस्टार

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना के सुरही मुहलला निवासी कन्हाई यादव का पुत्र गैंग स्टार उत्तम यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। बिहार के अतरी विधायक पुत्र समेत उत्तम यादव पर बिहार पुलिस ने 50 हजार का इनाम की घोषणा कर दी है। जिसकी चर्चा चतरा शहर में जोरों पर है। साथ ही उत्तम से पंगा लेने वाले लोगों की भी बैचेनी बढ़ गई है। चतरा उपायुक्त द्वारा गैंगस्टर उत्तम यादव पर सीसीसीए लगा कर उसके घर पर नोटिस भी चिपकाया गया है। अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के पुत्र के साथ भी कई घटना में गैंगस्टर उत्तम शामिल है। सूत्रों की माने तो सुपारी किलर गैंगस्टर उत्तम यादव कुछ माह पूर्व चतरा के एक पत्रकार को भी अपना निशाना बनाया था। घटना के पूर्व सूचना लीक होने पर तत्कालीन थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने तत्परता दिखाते हुए मामला का पटाक्षेप करने में सफल हुए थे। अपराध के दुनिया में पाव रखने वाला सुपारी किलर गैंगस्टर उत्तम के साथ हंटरगंज थाना क्षेत्र के अजय पासवान सहित जिला एवं शहर के दो दर्जन टीन एजर युवक सक्रिय हैं। गेंगस्टार उत्तम पर हत्या, आगजनी, लूट पाट, आर्म्स एक्ट फिरौती सहित कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। बिहार झारखंड और नेपाल के दो दर्जन कुख्यात अपराधी इसके गैंग में है। बिहार पुलिस उतम यादव के विरुद्ध छापामारी अभियान चला कर झारखंड के कई ठिकानों पर छापा भी मार चुकी है।