न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शनिवार को ब्लॉक परिसर में किसान सिंगल विंडो द्वारा विरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों के उत्थान को लेकर निःशुल्क मक्का बीज का वितरण किया गया। किसानों के बीच बीज का वितरण मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन, सिंघानी पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, बीटीएम राजीव रमन, एटीएम शीला कुमारी के उपस्थिति में किया गया। बीटीएम ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए किसान सिंगल विंडो के माध्यम से विरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम निःशुल्क मक्का बीज दिय गया है। रविवार को मारंगा और चौथ के किसानों के बीच निःशुल्क मक्का बीज का वितरण किया जाएगा। मौके पर बरवाडीह पंचायत समिति सदस्य अनिल दांगी, मीना देवी के अलावे कई किसान व ग्रामीणों उपस्थित थे।