जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2024 कार्यशाला का आयोजन, मंत्री, उपायुक्त, जिप अध्यक्ष व एसी हुए शामिल, मंत्री ने कहा कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित

0
313

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा डीएमएफटी हॉल चतरा में जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2024 (बैक टू स्कूल) कार्यशाला का आयोजन उद्योग विभाग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने, ई-विद्यावाहिनी में दर्ज करना एवं नियमित अनुश्रवण करने पर विशेष रूप से बल दिया गया। पीपीटी के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मंत्री ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव के लिए निर्देश दिया। उन्होने अपने संबोधन में कहा पूर्व की भांती वर्तमान में विद्यालय भवन निर्माण करने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सभी को शिक्षित करने के लिए विभिन्न तरह के योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। अभी वर्तमान में लगभग विद्यालयों में विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था है। पहले चतरा वासियों को बिमार होने के बाद इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था, जिलेवासी जिले में ही अपना इलाज कराएं इसके लिए सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भवन एवं उपकरण समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा हर साल प्रशासन के द्वारा सरकार के प्रक्रियानुसार बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्लान किए गए हैं। आप सभी कार्यशाला के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि शत प्रतिशत नामांकन के साथ प्रत्यके दिन बच्चे विद्यालय आयेंगे, अगर शिक्षक मेहनत करते हैं तो बच्चे के भविष्य के साथ-साथ पिढ़ियां बदलती है। विद्यालय में संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए रूआर 2024 को सफल बनाने हेतु निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा द्वारा रूआर 2024 के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री, उपायुक्त द्वारा रूआर 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर रूआर 2024 से संबंधित व्यापक प्रचार प्रचार करेगा। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।