न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड में संवेदक के मनमानी से इन दिनों आम लोगों का जीवन प्रभवीत होने के साथ अस्त व्यस्त हो गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग मौन धारण किए हुए है। पंदनि से चेरी तक 2 करोड़ 64 लाख 148 एवं पिपरा मोड़ से हुसिया तक 1 करोड़ 54 लाख 3 हजार की लागत से 3 किमी सड़क मरम्मती क्रियान्वयन का कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के देखरेख में मां अम्बे कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। जिसका शिलान्यास जनवरी 2024 को गाजे-बजे के साथ विधायक किशुन कुमार दास द्वारा की गई थी। उस समय जर्जर सड़क से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी और खुशी का माहौल था। पर विभागीय निष्क्रियता व संवेदक के मनमानी से खुशी ग़म में तब्दील होने के साथ आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते छह माह में संवेदक द्वारा जर्जर सड़क में केवल फ्लाइक में कच्ची मिट्टी डाल एवं पुलिया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण उक्त सड़क से आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तो सड़क जर्जर पहले से था ही उसके बाद संवेदक द्वारा सड़क किनारे मिट्टी डाल देने से हल्की बारिश में सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर हो जाता है।