जेएसएलपीएस के बैठक में विजन वाक्य से संबंधित दी गई जानकारी

0
174

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं के ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं की बैठक सक्रिय महिला कंचन देवी के अध्यक्षता में हुई। जिसमें महिलाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां देने के साथ प्रशिक्षण के माधयम से विधि भी बताई गई। आशा देवी के द्वारा विजन वाक्य से जुड़े जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं को खुली आंखों से सपना दिखाना जैसे आज विचार कर कल उस कार्य को करना मिट्टी के घर से पक्का घर बनवाना, कच्ची सड़क से पक्की सड़क बनवाना, कुएं से बदलकर चापानल एवं शुद्ध जल की उपयोग करने की जानकारी दी गई। मौके पर बारिसाखी ग्राम संगठन की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।