जुलूस से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार की दर्दनाक मौत

0
115

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय से मोहर्रम जुलूस देखकर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घायल तीनो युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक बाइक सवार कि पहचान बिहार के गया-डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव निवासी मो. सरफुदीन के 18 वर्षीय पुत्र मो. राजली, मो. राजर के 20 वर्षीय पुत्र मो. शाहजंहा और मो. महफूज के 18 वर्षीय पुत्र मो. जुबेर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार तीनो युवक मुहर्रम जुलूस देखने हंटरगंज बसइक से आए थे और जुलूस देखकर बुधवार के लगभग 9 बजे रात्री में घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चतरा-गया मुख्य पथ हंटरगंज नागर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक वाहन कि लाइट से बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा में जा घुसा, जिसमे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को एम्बुलेंस से हंटरगंज स्वास्थ केन्द्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक को प्राथमिक उपचार कर गया मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस मुतक के शवों को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनो को शव सौंप दिया।