अनियंत्रित पिकअप वाहन के चपेट में आने से बच्ची की मौत, दो अन्य गंभीर

0
229

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ स्थित भरत पासवान के घर के समीप अनियंत्रित पिकअप वाहन के चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर चालक पश्चिम बंगाल के नोदिया जिले के चकदानिया गांव निवासी गोपाल शाह के पुत्र समान शाह को सोमवार को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि पिकअप वाहन से चालक पौधा लाने का कार्य करता था।