घर के बाहर बंधे दो मवेशी की चोरी

0
94

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी जगनाथ साव के घर के बाहर बंधे दो मवेशी (काडा) की चोरी से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने कर लिया। जगनाथ साव ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि जब तड़े 4 बजे मवेशी को चारा देने बाहर निकला देखा कि खूंटे में बंधे दोनों काड़ा नहीं हैं। बताते चलें कि इन दिनों पशुओं की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। जिसे पशुपालक काफी परेशान हैं। इधर पुलिस द्वारा एक भी मामले का खुलासा अब तक नहीं किया गया है।