डीडीसी के अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार से संबंधित हुई बैठक

0
165

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। विकास भवन स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा करने के साथ टाना भगतों से रसीद निर्गत की जानकारी ली गई। साथ ही अंचल अधिकारी टंडवा को निर्देश दिया गया कि गैरमजरुआ भूमि एवं वन क्षेत्र में निवास करने वाले, खेती बारी करने वाले टाना भगतों की सूची उपलब्ध कराई जाय, जिससे कि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना/अम्बेडकर आवास योजना के संबंध में कहा कि इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में सूची उपलब्ध कराई जाय। जिससे आवास योजना का लाभ दिया जा सके। इसके लिए बीडीओ टंडवा को सर्वे करने का भी निर्देश दिया गया। गाय पालन योजना के तहत टाना भगत को गाय उपलब्ध कराई गई है इस योजना से वंचित वैसे टाना भगत जो योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है तो इसकी सूची उपलब्ध कराई जाय। छात्रवृति योजना के तहत 01-08 कक्षा तक बच्चों को छात्रवृति के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मामले की जांच करते हुए छात्रवृति का लाभ दिया जाय। बैठक में टाना भगत ने कहा कि टंडवा प्रखंड के सरैया में सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। परंतु उसमें फर्नीचर की व्यवस्था एवं परिसर को समतल करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि छुटे हुए शौचालय का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए सूची कार्यालय में जमा कराएं। इसके लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा को निर्देशित किया गया। साथ ही चापानल की भी व्यवस्था कराने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता चतरा अरविन्द कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी टंडवा, अंचल अधिकारी टंडवा, प्रखंड प्रमुख टंडवा, टाना भगत समेत अन्य उपस्थित थे।