नैनो टेक्नोलॉजी से बना सड़क ग्रामीणों के लिए बना जी का जंजाल, पहली बरसात में ही तोड़ा अपना दम, जमीन दोज हुआ काली करण सड़क

0
372

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत आरईओ रोड से दिग्ही तक लगभग 1.1 किलोमीटर न्यू नैनो टेक्नोलॉजी से काली करण सड़क निर्माण कार्य वर्ष 2020-21 में की गई। सड़क निर्माण कार्य पीएमजेएसवाई योजना के तहत लगभग 35 लाख रुपये की लागत से आरईओ विभाग चतरा के देखरेख में पूर्ण कराई गई। विभाग द्वारा सड़क क्रियान्वयन का कार्य विजय कुमार सिंह जय प्रकाश नगर इटखोरी से करवाई गई। जिसमें विभागीय निष्क्रियता के कारण संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गई। जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहली बरसात को झेल नहीं सका और काली करण सड़क जमीनदोज हो गया। आज वर्तमान स्थिति ऐसी है कि बारिश होने पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, वाहनों पर चलना तो मुंगेरीलाल के हसीन सपना देखने बराबर है। सड़क मरम्मती कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा दर्जनों बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई गई पर अधिकारियों द्वारा केवल झूठा आश्वासन दिया गया। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं।