न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भारतीय जनता पार्टी का चतरा एवं सिमरिया विधानसभा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन सदर प्रखंड अंतर्गत धमनिया राइस मिल परिसर में शनिवार को किया गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनो विधानसभा के प्रखंडों में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले बूथ अध्यक्षों को पूर्व केंद्रीय मंत्री के हाथों बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद ऐसे बूथ जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है वहां के बूथ अध्यक्षों को भी बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी विनय जायसवाल, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, अच्छेवट पांडेय, उज्वल दास, युगल किशोर खड़ेलवाल, देवकुमार सिंह, बसंत नारायण सिंह, अंजली देवी, निशा कुमारी, काजल देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।