शिक्षाविद प्रो. जयप्रकाश ने थामा बीजेपी का दामन, लोगों ने दी बधाई

0
189

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सिसई निवासी प्रोफेसर जयप्रकाश रजक ने चतरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में विधिवत भाजपा का दामन थाम लिया। ज्ञात हो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रजक लगभग 22 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र से जुड़कर आदर्श शिक्षक के साथ मास्टर ट्रेनर, संकुल समन्वयक, प्रभारी प्रधानाध्यापक के पश्चात वर्तमान में मारवाड़ी कॉलेज रांची में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति प्रयासों से क्षेत्र में भी चर्चित रहे हैं। अपने गांव में करीब एक वर्ग किलोमीटर में फैले जंगल को बचाने के लिए लगभग दस हजार पौधारोपण कर रक्षाबंधन कार्यक्रम के माध्यम से संवर्धन हेतु वर्षों से लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। इसके साथ हीं आर्ट ऑफ लिविंग के बतौर प्रशिक्षक लोगों को योग, प्राणायाम और ध्यान के महत्ता बताते रहे हैं। नवाचारी शिक्षण पद्धतियों के सृजन व प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका के कारण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं। साथ हीं केंद्रीय व राज्य के शिक्षा मंत्री समेत अन्य द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है। सदस्यता लेने पर श्री रजक को विधायक किसुन दास, ईश्वर दयाल पांडेय, रमेश राणा, निलेश ज्ञासेन, सुमन भारती, फुलचंद साहु, उदय पांडेय समेत अन्य ने बधाई दी।