पैक्स सदस्यता अभियान पर कार्यशाला आयोजित

0
112

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वाधान में शनिवार को पैक्स सदस्यता वृद्धि अभियान पर कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां हजारीबाग प्रमंडल देवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि को ऑपरेटिव बैंक डारेक्टर कौशलेंद्र सिंह, चतरा सहायक निबंधक ऐनी होरो, डीसीओ अमिय कुमार सिद्धो, कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के सलाहकार कुमार गौरव समेत प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित हुए। इस दौरान अतिथियों ने संबंधित पैक्स अध्यक्षों को प्रत्येक घर से सदस्य जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता व गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर पैक्स सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। भविष्य में किसानों को अनुदानित दर पर खाद्य बीज सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी। कार्यशाला के अंत में लगभग सौ किसानों को सदस्य बनाया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजय पांडेय, बिरेंद्र साहू, प्रशुराम चौधरी, मुकेश लाल कुशवाहा, विजय गिरी, सकेंद्र महतो, नागेश्वर साव, निर्मल घासी, कमलेश कुमार समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।