Thursday, October 31, 2024

मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति हुई बैठक, उपायुक्त व एसपी ने कहा शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाएं मुहर्रम पर्व

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के सदस्ययों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। भड़काऊ भाषण, गीत, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए मनाने की अपील की गई। उपायुक्त ने लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अगर किन्ही को जानकारी मिलती है की सामाजिक समरसता बिगाड़ने या आपत्ति जनक पोस्ट/भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा है तो इसकी जानकारी अविलंब जिला व पुलिस प्रशासन को दें और पूर्व की भांति आप सभी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएंगे। संबंधित एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाए और अपने स्तर से रूट की भी जांच कर लें। पीएचईडी एवं नगर परिषद को जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि मुहर्रम पर्व से पूर्व जर्जर तारों को दुरूस्त कर लें। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जुलूस के दिन सभी अस्पताल एवं सीएचसी सेंटर में चिकित्सक उपलब्धता के साथ सभी स्वास्थ्य सेंटर खुले रहेंगे। वहीं निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ हैं। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति में आए लोगों को आश्वस्त किया की संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी। प्रशासन विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और तत्पर है। असामाजिक तत्वों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नही जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, चतरा, एसडीपीओ सिमरिया, टंडवा, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारीगण, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page