पत्रकार को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, प्रतापपुर पहुंचकर ली जानकारी, कहा जिला के पत्रकारों के सुरक्षा हेतू उठाए जाएंगे कठोर कदम

0
880

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पत्रकार संजीत मिश्रा को मुन्ना भाई एमबीएस मुन्ना दांगी के इशारे पर इमामगंज निवासी बालू तस्कर ने दो दिन पूर्व रात्री में फोन कर धमकी दिया था। जिसकी सूचना पत्रकार श्री मिश्रा और चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप द्वारा पुलिस कप्तान विकास कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को दी गई थी। पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक कमिटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उसके बाद पुलिस टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र से अजीत कुमार पिता कृष्णा प्रसाद ग्राम कुजेस रानीगंज इमामागंज निवासी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी के समक्ष गिरफ्तार युवक ने बताया कि डॉक्टर मुन्ना दांगी के द्वारा हमे नंबर भेज कर गाली गलौज और धमकी देने को कहा गया था। उक्त जानकारी के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री कश्यप ने प्रतापपुर थाना पहुंच कर गिरफ्तारी की जानकारी ली और कहा की पत्रकारों पर हमला किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जिला में अन्य पत्रकारों के जो भी हमलावार पुलिस पकड़ से बाहर हैं, उनके विरुद्ध भी पुलिस छपेमारी कर रही है। इस संदर्भ में पत्रकार संजीत मिश्रा ने बताया कि 7 जुलाई के रात्रि में 9693500954 से फोन कर हमे गाली गल्लौज व जान से मारने की धमकी दी गई। मैं सदर थाना में लिखित आवेदन दो लोगो के विरुद्ध दे दिया हुं। जिसमें प्रतापपुर थाना की पुलिस द्वारा धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।