जिले में अवैध क्लिनिक संचालक के विरुद्ध दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई, उपायुक्त ने स्वयं एमजी नर्सिंग होम में मारा छापा, नर्सिंग होम संचालक पूर्णिमा सिन्हा, फर्जी डॉक्टर चंदन एवं अन्य के विरूद्ध हुई प्राथमिकि दर्ज, नर्सिंग होम को किया गया सील

0
559

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में लगातार मिल रहे बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा यूट्यूब का सहारा लेकर अवैध नर्सिंग होम में संचालन की शिकायत को उपायुक्त रमेश घोलप ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को राज नर्सिंग होम संचालक व डॉक्टर चंदन को अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। गिरफ्तारी करते हुए प्राथमिकि दर्ज कर दोनो को जेल भेजा गया। वहीं दूसरे मामले में उपायुक्त श्री घोलप ने रविवार देर संध्या अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा व पुलिस बल के साथ लिपदा बाईपास रोड शिव मंदिर के सामने अवैध रूप से संचालित एमजी नर्सिंग होम में छापेमारी किया। जिसमें दो मरीज पाए गए उसी क्रम में नर्सिंग होम के स्टाफ ने बताया कि वह लगभग एक वर्ष से नर्सिंग होम में स्टाफ के रूप में कार्य कर रहा हूं, यहां जिस भी प्रकार का ऑपरेशन होता है वो डॉक्टर चंदन कुमार के द्वारा किया जाता है। लगभग 06 माह पहले एक मरीज के बच्चे का ऑपरेशन के दौरान बाहर निकाला गया जो स्वस्थ नहीं रहने के कारण हजारीबाग भेज दिया गया। कुछ दिनों के बाद उस बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की मौत के बाद महिला के परिजनों ने काफी हंगामा किया था। डॉक्टर चंदन कुमार सिर्फ ऑपरेशन करने आते थे और चले जाते थे। जिसके बाद मरीजों का देख-रेख पुर्णिमा सिन्हा के सलाह से होता था। ऑपरेशन के लिए लगभग 25 से 30 हजार तक राशि ली जाती रही है। उपायुक्त ने कहा लगातार जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन हो रही थी। इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेेतु एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की कार्रवाई की गई। मेरे द्वारा स्वयं लिपदा बाईपास रोड शिव मंदिर के सामने संचालित नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया। जिसमें घोर अनियमित्ता और क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट का अवहेलना किया जा रहा था। नर्सिंग होम में कार्यरत कर्मियों एवं सहायोगियों द्वारा भी बिना डिग्री के चिक्तिसकों द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई। संस्थान में लगे सीसीटीवी डिभीआर बॉक्स को जांच हेतु जप्त किया गया एवं नर्सिंग होम को रविवार को देर रात ही सील कर दिया गया। साथ ही पूर्णिमा सिन्हा, चंदन कुमार एवं अन्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकि दर्ज की गई है। उन्होने कहा अगर इसमें सदर अस्पताल के पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्ता पाई जाती है तो उनके उपर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले के आम जनो और गर्भवती माताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी। क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट का अवहेलना करने वाले नर्सिंग होम संचालक व पीसी एण्ड पीएनडी अल्ट्रासाउण्ड का अवहेलना करने वाले संचालक के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।