न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। नीति आयोग की ओर से प्रारंभ संपूर्णता अभियान को लेकर सोमवार को प्रभात फेरी का आयोजन मयूरहंड प्रखंड के मयूरहंड एवं कदगांवा कला पंचायत में किया गया। मयूरहंड में मुखिया मृदुला देवी एवं कदगांवा कला में मुखिया अशोक कुमार भुईयां ने प्रभात फेरी का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। प्रभात फेरी में बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव के अलावा वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जएसएलपीएस समेत क्षेत्र के दर्जनों महिला व पुरुष शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बैनर व तख्तियों के माध्यम से संपूर्णता अभियान को सफल बनाने की अपील लोगों से की। बताया गया कि संपूर्णता अभियान में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, पोषाहार, बच्चों का टीकाकरण, स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना, स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराना और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है। उक्त उपलब्धियां अगले तीन माह में सितंबर तक हासिल कर लिया जाना है। इसे लेकर मयूरहंड पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनसी जांच, डायबिटिक टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट एवं आईसीडीएस द्वारा सभी योग्य चिन्हित धात्री महिला एवं गर्भवती महिला को पीएचआर जांच की गई।