तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशी से भरा मालवाहक पिकअप पलटा, कई मवेशी की हालत गंभीर

0
316

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला/झारखण्ड: गुमला-घाघरा बाबा धाम पुल के समीप तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हैं मवेशी से भरा मालवाहक पिकअप पलटने से कई मवेशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वहीं वाहन चालक फरार हो गया। इधर रविवार को प्रातः 5:30 बजे लोगों की भीड़ उक्त पिकअप वाहन को देखने के लिए लगी। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायल मवेशियों को पानी पिलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना रात को ही मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और मवेशी का निगरानी करती रही ताकि उसकी जान बचाई जा सके। घटना का बाबत जानकारी के अनुसार उक्त मालवाहक पिकअप जेएच01भी 4710 है।जो आदर की ओर से घाघरा की ओर जा रही थी।वही एक अन्य वाहन से उसका पीछा किया जा रहा था।जहा बाबाधाम पुल के समीप मोड़ में पलट गया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि उक्त पिकअप वाहन एक पेड़ में जाकर जमीन से सटकर सीधे खड़ी हो गई।वही पिकअप में क्रूरता पूर्वक एक दर्जन मवेशियों के चारो पैर बांधकर ले जाए जा रहे मवेशी 20 फीट नीचे जा गिरा। जिससे सभी घायल हो गए कुछ की मौत हो गई। यहां बता दे की मवेशी तस्कर अपराधियों से अधिक बेखौफ होकर धड़ले से तस्करी का खेल खेल रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि आदर में फॉरेस्ट विभाग का एक चेक नाका है। जहां से बिना चेक किये किसी भी गाड़ी को पार नहीं कराया जाता है। लेकिन अब वहां भी सवाल ग्रामीणों द्वारा सवाल खड़ा किया जा रहा है। इस संबंध में थानेदार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है उक्त तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*आदर चेकनका के समीप भी पकड़ा गया था एक पिकअप मवेशी*
पूर्व में भी एक पिकअप मवेशियों का आदर चेकनका के समीप से पकड़ा गया था।उक्त समय भी वाहन चालक वहां को छोड़कर फरार हो गया था। यहां बताते चलें कि इन दिनों गुमला जिले में पशु तस्करों का हौसला बढ़ता दिखाई दे रहा है बेखौफ अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने में लगे हुए हैं तस्कर ऐसा लोगों को महसूस हो रहा है क्योंकि आएं दिन जिले में गोवंशीय पशुओं की अवैध तरीके से तस्करी करने वाले या तो पकड़े जा रहें हैं या फिर समाचार लोगों को प्राप्त होता है कि पशु तस्करों ने विरोध करने पर ग्रामीण के उपर गोलीबारी कर दी थी हालांकि घटना को लेकर पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तारी करने में कामयाब रहे हैं लेकिन जनता सवालिया निशान लगा रहे हैं कि गोवंशीय पशुओं की तस्करी में शामिल तस्करों का किसका संरक्षण प्राप्त है कि उन्हें कानून का भय नहीं रहता है और बेखौफ होकर पशुवध के लिए गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने में आगे आ रहे हैं।