Tuesday, October 22, 2024

टी 20 वर्ल्ड कप का भारत बना विश्व चौंपियन, सूर्या और बुमराह ने पलटी बाजी, 7 रन से जीत दर्ज की

न्यूज स्केल डेस्क
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए विश्व चौंपियन बन गया। फाइनल मुकाबले में सूर्या और बुमराह ने पलटी बाजी। विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। मैच एक वक्त दक्षिण अफ्रीका के कब्जे में था, लेकिन बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी और सूर्य कुमार यादव के चमत्कारिक ने जीत भारत की झोली में डाल दी। वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया था। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर मिलर को सूर्य कुमार यादव ने चमत्कारिक कैच से आउट कर दिया। इस विकेट के साथ भारतीय टीम की जीत की उम्मीद बंध गयी। साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन था। डेविड मिलर और केशव महाराज क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले मार्काे यानसन को 2 रन पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने डेथ ओवर में इस टूर्नमोंट में 15वां विकेट लिया। हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्लासन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अक्षर को 2 सिक्स और 2 चौके लगाए। जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स और र्शदीप ने एडेन मार्करम को आउट किया। अक्षर ने ट्रिस्टन स्टब्स और डी कॉक को आउट किया।

इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी

पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए। भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों मेें छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी थी।

दोनों ही टीम मौजूदा टी 20 विश्व कप में अजेय रही थी

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने बीते एक दशक से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत ने 2007 में हुए आईसीसी टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरान हार का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page