टेंपो अनियंत्रित हो खेत में घुस गया, दो गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

0
184

झारखण्ड/गुमला: घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड नगड़ी ढलान के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार होकर चिरोड़ीह बिशुनपुर निवासी प्रभु मुंडा व करदेव खेरवार घाघरा से बिशुनपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान नगड़ी ढलान के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे टेंपो खेत में घुस गया जिससे यह घटना घटी। यहां बता दें कि टेंपो में सवार दोनों लोग नशे में धूत थे तीखा मोड में अनियंत्रित हुआ और यह घटना घटी। घटना के बाद थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में कर थाना ले आए है।