शिविर लगाकर बिरहोरों को दिया गया सरकारी लाभ…

0
86

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा बिरोहर टोला में बुधवार को शिविर आयोजित कर बिरहोर परिवार को सरकारी लाभ पहुंचाया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार व मुखिया रामनाथ यादव ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में समाजिक सुरक्षा, मनरेगा, कृषि, जेएसएलपीएस, बैंक राजस्व, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग आदि का स्टॉल लगाया गया था। शिविर के माध्यम से पेंशन से वंचित तीन परिवारों को वृद्धा पेंशन एवं दर्जनो परिवारों को श्रम कार्ड, जॉब कार्ड बनाकर लाभ दिया गया। इसके अलावे बैंक में खाता खुलवाने के साथ कृषि विभाग द्वार बीज का वितरण किया गया। साथ हीं मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत रोजगार उपल्बध करवाने को लेकर लाभुकों का चयन किया गया और स्वास्थय विभाग द्वारा कुपोषण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य जांच किया गया। बीडीओ ने कहा कि आगे भी शिविर लगाकर जरुरतमंद बिरहोर परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। ताकि सरकार द्वारा चलाएजा रहे महत्वकाक्षी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिल सके।