न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। पंचायत समिति संघ के चतरा जिलाध्यक्ष विकास पांडेय ने टंडवा में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को ध्यानाकर्षित कराते हुवे मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एनटीपीसी व सीसीएल के आम्रपाली तथा मगध परियोजना द्वारा जनहितों को कुचलने की बातें कही गई है। बताया गया है कि क्षेत्र में बेरोजगारी, ग़रीबी तथा मूलभूत सुविधाओं की वर्षों से विकट स्थिति बनी हुई है। बहुतायत बाहरियों का यहां रोज़गार से जोड़ा जा रहा है, जबकि स्थानीय बेरोजगारों का पलायन व सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जिसे रोकने में उक्त सभी कंपनियां पूरी तरह से विफल हैं। इसके साथ हीं, आमजनों के बहुप्रतीक्षित कोल वाहनों के नो इंट्री सख्ती से लागू करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति रोकने हेतु तत्काल अलग ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनाने की मांग की गई है। तब तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नो इंट्री लगाने, चट्टी बारियातू का कोल परिवहन चतरा जिला में पूर्णतया बंद कराने, 80 प्रतिशत स्थानीयों का कंपनियों में नियोजन, टंडवा में 24 घंटे निर्बाध विद्युतापूर्ति, पेयजलापूर्ति व चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई है।