कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अभिभावको की हुई बैठक

0
86

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार अभिभावकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार ने किया। बैठक में उपस्थित अभिभावकों को वार्डेन ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से संबंधित जानकारी देते हुए छात्राओं के बेहतर शिक्षा के लिए सहयोग करने हेतु छुट्टी के उपरांत समय से विद्यालय भेजने व बेवजह घर नहीं ले जाने की बात कही। अभिभावकों ने भी वार्डेन से बेहतर शिक्षा देने की अपीलकी। बैठक में अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे।