
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को गिद्धौर प्रखंड सभागार में वयस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया। बैठक में वयस्कों को भी बीसीजी टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसका सर्वे का कार्य घर-घर किया जा रहा है। सर्वे होने के पश्चात टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। जबकि गर्भवती, स्तनपान करने वाली महिलाएं, एचआईवी से ग्रसित रोगी, यहां तक की सहमति नहीं प्रदान करने वाले लोगों को भी टीका नहीं लगाया जाएगा। जबकि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह रोग से ग्रसित व्यक्ति, तीन वर्ष तक टीबी रोग का उपचार लेने वाला व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. अंजली कुमारी भगत, डॉ. बीपी प्रसाद, मुखिया निर्मला देवी के अलावे अन्य प्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।