
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर के अंदर खुले आसमान में कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई नई साइकिले कसकर खड़ी की गई है। ऐसे में महिनों से वितरण के अभाव में विभागीय लापरवाही के कारण साइकिलें धुल फांक रही हैं। ज्ञात हो कि वर्षा भी प्रारंभ हो चुकी है, आए दिन वर्षा होने के कारण परिसर में खड़ी साइकिलें भींग रही हैं। अदि इसी तरह बरसात में भी सांइकिलें पड़ी रही तो कबाड़ हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय में पढ़नें वाले बच्चों को उक्त साइकिल दिया जाना है। जो अब तक खुले आसमान में खड़ी है और बरसात के पानी पड़ने से साइकिल दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है। इसकी चिंता ना विभाग को है और ना ही स्थानिय पदाधिकारी को। अब देखना यह है की आगे क्या बच्चों के बीच साईकिल का विरण किया जाता है कि इसी तरह धुल फज्ञंकने के बाद बरसात के पानी से भिंगेंगे।