सक्षम ग्राम तथा पंचायत ज्ञान केंद्र को लेकर गेरुआ में हुई बैठक
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत गेरुआ में मुखिया दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में सक्षम ग्राम पंचायत तथा पंचायत ज्ञान केंद्र को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हंटरगंज प्रखंड के 7 पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की योजना पर कार्य हो रहा है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, स्वच्छता एवं युवा सशक्तिकरण के दिशा में कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का पीरामल फाउंडेशन तथा जिले में कार्य कर रहे अन्य यंग प्रोफेशनल के माध्यम से क्रियान्वयन किया जायेगा। पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने सक्षम ग्राम पंचायत योजना की जानेारी देते हुए बताया कि सक्षम ग्राम पंचायत जिले के गेरुआ पंचायत में अभिसरण और सहयोग के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की पहल है। जिले के गेरुआ पंचायत में प्रायोगिक तौर पर कार्य किया जा रहा है। पंचायत में विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रों को सुदृढ करने के साथ ही स्वच्छता तथा युवाओं के कौशल विकास तथा उनके लिए रोजगार के अवसरों के विकास योजना पर कार्य किया जाएगा। बैठक में संबंधित उपस्थित थे।