अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को किया जब्त, एनजीटी के तहत की गई कार्रवाई

0
769

अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को किया जब्त, एनजीटी के तहत की गई कार्रवाई

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदी घाटों पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लदे सात ट्रैक्टर को पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया है। एनजीटी के उल्लंघन मामले में चालक व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व बीडीओ सह सीओ राहुल देव एवं थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता संयुक्त रुप से कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 जून से 15 अक्टूबर का एनजीटी लागू है। इस अवधि में सभी बालू घाटों के साथ विभिन्न नदियों से बालू उत्खनन पर रोक लगा हुआ है। गुप्त सूचना मिली कि बलबल, घटेरी व तरी नदी से बालू का उठा किया जा रहा है। सूचना के अलोक में छापेमारी कर बलबल नदी से एक, घाटेरी नदी से दो व तरी नदी से बालू लदे चार ट्रैक्टर कुल 7 ट्रैक्टर जब्त किया गया है। इधर इस कार्रवाई से अवैध बालू की खरीद बिक्री करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।