गोशाला बने वर्षो से अधुरे पड़े दर्जनों सरकारी भवन, विभागीय लापरवाही, लाखों रुपये खार्च करने के बाद भी नही लिया गया संज्ञान

0
308

गोशाला बने वर्षो से अधुरे पड़े दर्जनों सरकारी भवन, विभागीय लापरवाही, लाखों रुपये खार्च करने के बाद भी नही लिया गया संज्ञान

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)ः जिले के मयूरहंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षा समेत अन्य विभागों द्वारा स्वीकृत जन उपयोगी भवन निर्माण में लाखों रुपये खर्च कर वर्षें से विभागीय निष्क्रियता के कारण आधे-अधूरे छोड़ दिए गए हैं। जो सरकारी रुपये का खुलेआम दुरुपयोग दर्शाता है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों के निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में दर्जनों सरकारी भवन गोशाला में तब्दील हो कर रह गए हैं। सोकी एवं बेलखोरी में शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 में 6-6 लाख विद्यालय भवन निर्माण की राशि आवंटित की गई और शिक्षा समिति द्वारा दिवार खड़ाकर छोड़ दिया गया। वहीं सलेया में भवन निर्माण विभाग द्वारा अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए 2009-10 में लगभग 4 लाख की राशि आवंटित की गई और आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया। कमोबेश प्रखंड क्षेत्र में ऐसे दर्जनों सरकारी भवन हैं जिसमें आवंटित राशि निकासी कर आधे-अधूरे कार्य कर छोड़ दिए गए हैं। परंतु सम्बन्धित विभाग द्वारा आजतक कोई संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई आवाज ही उठाई गई। वहीं सम्बन्धित भवन निर्माण से जुड़े संवेदक व समिति जानकारी लेने पर पता चला कि विभाग द्वारा लागत से राशि आवंटित की गयी थी, जिसके कारण कार्य अधूरा रह गया है।