छापेमारी अभियान का हर पंद्रह दिन पर होगी समीक्षा
विशेष रूप से गठित टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से अपने क्षेत्राधिकार के अनुरूप स्वयं भी व आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन अवैध उत्खन्न, परिवहन व भंडारण आदि की व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। साथ ही जांच प्रतिवेदन हर 15 दिनों पर समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में किसी भी सुरत में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण न हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही कहा अवैध पत्थर खदान के विरूद्ध नियम संगत कार्रवाई करें। राजस्व की चोरी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।