*श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना शाखा गुमला द्वारा ग्राम चाहा स्थित देवी मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई*

0
171

झारखण्ड/गुमला -श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के सौजन्य से समूह की उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जेष्ठ शुक्ल की तृतीया तिथि को गुमला प्रखंड के चाहा गांव स्थित पौराणिक ग्राम देवी मंदिर की साफ सफाई एवं सामूहिक पूजा पाठ सदस्यों द्वारा किया गया। पूजनोपरांत ग्रामीणों के साथ एक लघु गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।इस दौरान समूह की गुमला शाखा के उपाध्याय अजय प्रसाद द्वारा ग्रामवासियों को ग्राम देवी के पूजा अर्चना की महत्ता और उनकी उपेक्षा पर होने वाले दुष्प्रभावों की व्याख्या किया गया। उन्होंने गांव के युवाओं को नशापान से दूर रहने की नसीहत देते हुए एक स्वस्थ तथा समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान भी किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और गांव में इस कार्यक्रम के आयोजन से उनमें हर्ष देखा गया।
मौके पर समूह की गुमला शाखा के मंत्री बिपिन सिन्हा सहित संजय महापात्र, अजय सिन्हा, श्यामा कांत मिश्र, भोला नाथ दास, नंद कुमार सिंह, विजय सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह, अंजय कुमार सिन्हा, आश्रम कुमार, सागर खड़िया, प्राण गोविंद दत्ता, मुकेश कुमार, इन्द्रदेव सिंह, अशोक सिंह, पंकज गुप्ता, गौरी शंकर षाड़ंगी, प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित थे।