उपायुक्त ने अवैध पत्थर खनन पर खदान मापी के दिये आदेश, प्रशाखीय नापी के लिए बनाई गई टीम, छापेमारी एवं कानूनी कार्रवाई के लिए बनी विशेष जांच टीम, कहा पत्थर खदान के संचालक नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें

0
185

उपायुक्त ने अवैध पत्थर खनन पर खदान मापी के दिये आदेश, प्रशाखीय नापी के लिए बनाई गई टीम, छापेमारी एवं कानूनी कार्रवाई के लिए बनी विशेष जांच टीम, कहा पत्थर खदान के संचालक नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में सड़क दुर्घटना से लोगों की मृत्यु एवं घायल होने के फलस्वरूप आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।  इसको लेकर उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार अवैध उत्खन्न, परिवहन, भंडारण की सतत् जांच, लगातार छापेमारी अभियान चलाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया। साथ ही नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन मालिक, चालक, ट्रासंपोर्टर एवं संबंधित एजेंसी की लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। उपायुक्त श्री घोलप ने पिछले एक वर्ष में हुए सड़क दुर्घटना का एवं कृत कारवाई की विस्तृत रिर्पाेट एसडीओ, डीएमओ और एसडीपीओ को दो दिन में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। अवैध पत्थर खनन को लेकर भी अब सख़्त कार्रवाई का संकेत उपायुक्त ने दिया है। विगत सप्ताह में डीसी के निर्देशानुसार 31 मई 2024 को हंटरगंज थाना क्षेत्र में डीटीओ, डीएमओ, खान निरीक्षक द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में यह पाया गया कि 03 खनिज लोड वाहन के चालान में अंकित खनिज से अधिक मात्रा में खनिज का परिवहन किया जा रहा था। उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के क्रम में चालान मेसर्स एमएसयू इंटरप्राईस द्वारा निर्गत पाया गया। जिसमें वास्तविक मात्रा से कम मात्रा अंकित कर राजस्व की चोरी की जा रही थी। झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 44 के तहत अंचल हंटरगंज, थाना वशिष्टनगर, थाना 149, मौजा करमाही, खाता संख्या 07, प्लॉट संख्या 12, रकबा 4.26 एकड़ क्षेत्र का धारित प्रशाखीय मापी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम को निर्देश दिया गया कि उपरोक्त खनन पट्टा क्षेत्र के नियमानुसार प्रशाखीय मापी कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। किसी अनियमितता पर सख़्त क़ानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई होगी।