डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूले 50 हजार जुर्माना

0
395

डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूले 50 हजार जुर्माना

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार दोपहर को टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे टंडवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आम्रपाली कोल परियोजना के लकडा़ही मोड़ में डीटीओ इंद्र कुमार की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोल व अन्य व्यवसायिक वाहनों में चालकों की अनुज्ञप्ति, इंस्योरेंस, परमिट व स्पीड लिमिट की जांच की गई। जबकि बगैर हेलमेट पहने कई दोपहिया वाहन चालकों से निर्धारित जुर्माना वसूला गया। मौके पर मौजूद डीटीओ ने पूछे जाने पर बताया कि बीते दो घंटे के जांच अभियान में लगभग एक सौ वाहनों की जांच की गई है। इस दौरान तय मानकों के उल्लंघन पर लगभग 50 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। व्यवसायिक वाहनों को नो-इंट्री का उल्लंघन नहीं करने व नियंत्रित व निर्धारित गति में हीं परिचालन करने की हिदायत दिये। कहा कि इन दिनों बड़े पैमाने पर नो इंट्री उल्लंघन मामले में कोल वाहनों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। वहीं दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य तौर पर हेलमेट उपयोग करने के निर्देश दिये।