व्यवहार न्यायालय गुमला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया – जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृक्षारोपण किया*

0
57

झारखण्ड/गुमला -आज बुधवार को व्यवहार न्यायालय गुमला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला, के प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । तथा अन्य न्यायिक पदाधिकार एवं रामकुमार लाल गुप्ता सचिव विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने भी वृक्षारोपण किया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्राकृतिक को समर्पित दुनिया भर में मनाए जाने वाला महत्वपूर्ण दिन है ।पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है ।प्राकृतिक और मानव का पुराना रिश्ता है, मगर आधुनिकता और बढ़ती व्यवस्था के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है, जो आज चिंता का विषय है ।हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि प्राकृतिक का संतुलन बना रहे जलस्तर ऊंचा हो और हमें जल सुलभ उपलब्ध हो । हमें फलदार पौधा पर ज्यादा ध्यान देना होगा तथा ज्यादा पानी खींचने वाले पौधों से बचना होगा । बालू खनन ,पहाड़ खनन आदि से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना होगा ताकि भविष्य में हमारा पर्यावरण अच्छा एवं स्वच्छ रहे ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री प्रेम शंकर एडीजे प्रथम, श्री मनोज कुमार शर्मा एडीजे द्वितीय , श्री भूपेश कुमार एडीजे तृतीय, श्री मनोरंजन कुमार सीजीएम ,श्री पार्थ सारथी घोष ए सीजेएम, श्रीमती निर्मला बरला सिविल जज, रीमा कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, पूनम कुमारी एसडीजेएम , श्वेता सोनी न्यायिक दंडाधिकारी,श्री प्रतिक राज जज इंचार्ज सह न्यायिक दंडाधिकारी, श्रद्धा भूषण न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम,स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा ,जितेंद्र सिंह, इंदु पांडे तथा डीएलएसए कार्यालय के प्रकाश पांडे, अरविंद कुमार चौधरी, मनीष कुमार, पारस कुमार ,आशा लकड़ा , पीएलबी जोसेफ किंडो आदि उपस्थित थे।