घाघरा चांदनी चौक में अज्ञात चोरों ने दुकान के गोदाम का अल्बेसटर तोड़ लाखो रुपए की सामान का किया चोरी, पीड़ित ने थाने में किया शिकायत

0
139

झारखण्ड/गुमला -घाघरा चांदनी चौक में अज्ञात चोरों ने साई ट्रेडर्स नामक दुकान के गोदाम का अल्बेस्टर को तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित अभिषेक चौरसिया ने बुधवार को दिन के 12:30 बजे घाघरा थाना में लिखित आवेदन अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया है। दिए गए लिखित आवेदन में अभिषेक चौरसिया ने बताया कि वह हर दिन की भांति मंगलवार को शाम अपना दुकान और गोदान बंद कर अपने घर चला गया। वहीं बुधवार को दिन के 11 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान सहित गोदाम खोला तो देखा की गोदाम में सामान बिखरे पड़े हैं।इसके साथ ही दुकान के गोदाम के अल्बेस्टर टूटी हुई है। जब उसकी नजर अन्य सामानों पर पड़ी तो पता चला कि खाद्य पदार्थ के कई सामान चॉकलेट,बिस्कुट,पान मशाला,साबुन,सर्फ सहित कई समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा अल्वेस्टर तोड़कर किया गया है। वही दुकान के संचालक ने लगभग 3 लाख की आर्थिक नुकसान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की बताई है। बता दे की साइन ट्रेडर्स दुकान संचालक होलसेलर का काम करते हैं और कई दुकानों में सामान की सप्लाई बृहद पैमाने पर करते हैं।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई।