बालू का अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा , पुलिस को सौंपा

0
701

बालू का अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा , पुलिस को सौंपा

ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लाई, की जा रही है अग्रेसर कारवाई

पत्थलगडा(चतरा) : पुलिस ने तेतरिया स्थित नदी से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर पत्थलगडा थाना लाई है और अग्रेसर कारवाई कर रही है। बीती रात लेंबोईया और तेतरिया गांव के ग्रामीणों ने बालू का उठाव करते एक ट्रैक्टर को रोका और इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार पुलिस दलबल के साथ तेतरिया नदी पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को बालू लदे ट्रैक्टर को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि लाख मना करने के बावजूद कुछ लोग यहां नदी से बालू का अवैध उठाव करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। जो चिंता का विषय है। बालू का उठाव होने से पर्यावरण पर असर पड़ रहा है। साथ ही जलस्तर भी नीचे चला जा रहा है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बालू की अवैध उत्खनन करते या ढुलाई करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।