
दबंगों सहमति लिए बोरवेल कराना बुजुर्ग को पड़ा भारी, मारपीट कर काम कराया बंद, लेवी, मारपीट व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में रविवार को बोरवेल करा रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग व उनके परिजनों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला वृंदा-सिसई कोल परियोजना क्षेत्र अंतर्गत खैल्हा का है। भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट से जूझ रहे जुगेश्वर राणा को बोरवेल कराना महंगा पड़ गया। इस मामले में भुक्तभोगी ने वृंदा निवासी उदय वर्मा पिता गोपाल वर्मा व खैल्हा निवासी जगदीश महतो पिता रुदन महतो के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। जिसमें बाजबरन कार्य को रुकवाने, दो लाख की लेवी मांगने, मारपीट कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाये गये हैं। आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों ने पुलिस को सूचना नहीं देने तथा एक सप्ताह के अंदर दो लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी है। जिसपर भुक्तभोगी ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुवे सुरक्षा की गुहार लगाई है।