कंपनी प्रबंधन ने सीएसआर से कार्य को सिरे से नकारा

0
95

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में रविवार को बोरवेल घटना को लेकर डालमिया कंपनी के सहयोग से बोरवेल कराये जाने से आक्रोशित लोगों द्वारा हल्ला हंगामा किये जाने की खबर सोशल मीडिया में प्रसारित की गई। जिसपर डालमिया से आउटसोर्सिंग कार्य करने की जिम्मेवारी ले चुकी नीलकंठ कंपनी के साइट मैनेजर बंटी सिन्हा ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। बताया कि कंपनी द्वारा सीएसआर संबंधित कोई भी कार्य फिलवक्त परियोजना क्षेत्र में नहीं कराया जा रहा है। बताया कि जमीनी स्तर पर बेहतरीन गुणवत्ता, विश्वसनीयता व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कंपनी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।