मनीष जायसवाल पहुंचे हजारीबाग बार एसोसिएशन, जनसंपर्क कर अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
अधिवक्ता संघ हजारीबाग द्वारा मनीष जायसवाल का हुआ भूतपूर्व स्वागत, सभी ने एकस्वर में कहा मिलेगा पूर्ण समर्थन
राष्ट्र निर्माण के लिए आप प्रबुद्धजनों का सहयोग जरूरी, मोदी को तीसरी बार पीएम बनाकर देश को सुरक्षित बनाएं- मनीष जायसवाल
अधिवक्ताओं के आंखों में भी है पानी, भाजपा और मनीष जायसवाल के एहसानों का कर्ज अधिवक्ता परिवार जरूर चुकाएगा- राजकुमार राजू
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह अपने दिनचर्या की शुरुआत हजारीबाग बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ता संघ के विभिन्न भवन में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करते हुए भाजपा और अपने पक्ष में मतदान की अपील के साथ किया। यहां हजारीबाग बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता संघ, हजारीबाग द्वारा भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया ।
मौके पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारे और आपके पेशे में समानता है। सामान्य इस बात की है कि समाज का कोई भी व्यक्ति जब पीड़ा में होता है तो या तो पॉलिटिशियन के पास जाता है या एडवोकेट के पास जाता है। हम लोग समाज में मिश्री घोलने का और खुशी बांटने का काम करते हैं। मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान लोकसभा का चुनाव वैश्विक तौर पर बेहद ही गंभीर चुनाव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विश्व का हर शक्तिशाली देश किसी न किसी समस्या से घिरा है और परेशान है लेकिन किसी देश में अगर स्थिति बेहतर है और शांति का माहौल है तो वह भारतवर्ष ही है। उन्होंने कहा की याद करिए भारत के पुराने दिन जब बम ब्लास्ट की खबरें आम हुआ करती थी, पाकिस्तान जैसा छोटा देश भारतवर्ष को धमकी देते था, चीन आंख दिखता था, बॉर्डर की सीमाएं असुरक्षित हुआ करती थी लेकिन 2014 के बाद आपने मोदी सरकार को चुना और स्थितियां बदलने लगी। मनीष जायसवाल ने कहा कि 2014 से पहले करीब 60 साल तक अंग्रेजों की नीति तोड़ो और राज करो के सिद्धांत पर जिसने इस देश में सर्वाधिक राज किया उसने देश की जनता, संस्कृति और देश को ऊपर उठाने का काम बिल्कुल भी नहीं किया। वर्तमान समय में हिंदुस्तान में जो जातिवाद में लोग बैठे हैं इसका श्रेय इन्हें लेना चाहिए या देश की जनता को इन्हें श्रेय देना चाहिए। मनीष जायसवाल ने कहा कि जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए आप जैसे प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा तभी भारत का कल्याण हो संभव है। उन्होंने कहा कि जाति धर्म तभी रहेगा जब राष्ट्र रहेगा। अगर देश कमजोर होगा तो हमारा सामाजिक परिवेश भी कमजोर होगा। मोदी सरकार में वर्तमान समय में भारत का डिफेंस, फॉरेन पॉलिसी, वित्तीय मैनेजमेंट मजबूत हुए हैं, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और रामराज्य की और हिंदुस्तान अग्रसर हो रहा है। रामराज का मतलब एक बेहतर व्यवस्था से है, एक अच्छे समाज से है जहां हर लोग एक स्टैंडर्ड जिंदगी जिए। देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामराज की और प्रगतिशील है और इसे आगे बढ़ाने के लिए आपका सहयोग जरूरी है। मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने बहुत कुछ सीखा है और आगे भी बेहतर करने का स्कोप हमारे पास है बबशर्तें यहां के लोग ऐसा चाहें। मनीष जायसवाल ने कहा कि हर 5 साल में हम अपने द्वारा किए गए कार्यों का रिनुअल आपसे करने आते हैं। अगर आप रेनवाल करेंगे तो हमारे डिड पर स्टांप लगेगा और हम बेहतर कर सकेंगे और अगर आप नहीं करेंगे तो हमें अवसर नहीं मिलेगा। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की अगर आपका आशीर्वाद रहा तो निश्चित रूप से आपके एहसानों के लिए हम दोनों पैर और दोनों हाथों से आपके मदद के लिए तैयार रहेंगे ।
अधिवक्ता संघ के सभी सम्मानित सदस्य ने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में अपना उद्घोष व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया की अधिवक्ता संघ भाजपा के साथ है, मनीष जायसवाल के साथ हैं। इस क्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकुमार राजू ने भी इस बात का समर्थन किया और भाजपा प्रत्याशी मनीष जयसे का अभिनंदन करते हुए कहा की हजारीबाग अधिवक्ता संघ झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्राचीन अधिवक्ता संघ में से एक रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिसर में बने एक-एक ढांचे में भाजपा का श्रेय है और मनीष जायसवाल ने हमारे संग को जो मदद किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे संघर्षों में अनेकों लोग को ने समर्थन किया लेकिन मनीष जायसवाल का मदद के बदौलत ही था स्पेशल कोर्ट स्थापित हो सका। उन्होंने भावनात्मक तरीके से कहा कि हम अधिवक्ताओं के आंखों में भी पानी है और मनीष जायसवाल के एहसानों का कर्ज जरुर चुकाएंगे। संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए पिछले 10 वर्षों से मनीष जायसवाल की सुलभता और सक्रियता की तारीफ की और कहा कि हमें गर्व है कि हमारा विधायक 4 जून के बाद सांसद बनने जा रहा है। संघ के महासचिव सुमन कुमार सिंह ने मंच संचालन करते हुए वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी के बढ़ते कदम और देश के गरीब कल्याण में उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए हजारीबाग से मनीष जायसवाल को जिताने और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात कही ।
मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रशासनिक सचिव दीपक कुमार, पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मनहे, पूर्व महासचिव हीरालाल, कुणाल कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संत कुमार दीक्षित, दामोदर सिंह, भैया बांके बिहारी, इंद्र कुमार पंडित, संसार जायसवाल, प्रमोद वर्मा, राजीव दुबे, आशीष दुबे, रमेश सिंह, डॉ संतोष कुमार पांडे, जवाहर प्रसाद, गौतम चक्रवर्ती, गौरव सहाय, दिलीप सिन्हा, आशीष कुमार, मनमीत अकेला, सुमन कुमार पप्पू, प्रमोद कुमार गुप्ता, दुर्गा जायसवाल, संजीव कुमार सिन्हा, अर्जुन महतो, धनेश्वर, महतो, अनिल दुबे, रवि दुबे, विष्णु दुबे, विभव कुमार, चंद्रिका प्रसाद, कृष्णदेव सिंह, रति बल्लभ सिंह, पशुपति प्रजापति, अजय मेहता सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहें ।